हमारे देश में ब्यूरोक्रेसी एक सबसे अहम स्तम्भ मानी जाती है. कई लोग इस फील्ड में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला करता हैं. लेकिन, सिविल सेवा की परीक्षा को पास कर आईएएस बनना इतना आसान नहीं है. किसी भी अभ्यर्थी को ब्यूरोक्रेसी में शामिल होने के लिए यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को पास करना होता है. प्रीलिम्स, मेंस के बाद जो इन्टरव्यू को क्रैक कर लेता है वह आईएएस अफसर बन जाता है.

इन्टरव्यू के दौरान आसान से लेकर कठिन और घुमावदार वाले सवाल किए जाते हैं. ताकि अभ्यर्थी को बेहतर तरीके से समझा जा सके. ये सवाल विषय से हटकर भी होते हैं. यहां कुछ सवाल हम आपके सामने रख रहे हैं.

सवाल: गोल्फ बॉल पर कितने डिम्पल्स होते हैं?
जवाब: 363

सवाल: ऐसा कौन-सा फल है, जिसका बीज फल के बाहर होता है?
जवाब: स्ट्रोबेरी.

सवाल: ऐसा कौन सा जानवर है, जो कभी नहीं मरता?
जवाब: जेलीफिश.

सवाल: राष्ट्रीय ध्वज में कितने रंग होते हैं?
जवाब: चार(अक्सर लोग चक्र का नीला रंग नहीं गिनते हैं)

सवाल: ऐसा कौन-सा जानवर है, जो तीन साल तक सो सकता है?
जवाब: घोंघा.

सवालः भारत देश की सबसे साफ नदी कौन सी है?
जवाबः भारत के मेघालाय में स्थित उमंगोट सबसे साफ नदी है, ये नदी मावल्यान्नांग गांव के पास है. इसके साथ ही ये गांव एशिया का सबसे साफ गांव हैं, इस गांव में करीब 300 घर है. सभी लोग मिलकर इस नदी की साफ-सफाई करते हैं. इस नदी में गंदगी करने पर 5000 रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here