देश में अगर किसी बिस्कुट का नाम हर किसी की जुबान पर चढ़ा तो वो है पार्ले-जी. 90 के दशक के बच्चों का इससे ख़ासा लगाव रहा. चाय के साथ पार्ले-जी उस दौर में काफी फेमस हुआ करता था. पार्ले-जी के पैकेट पर छपी लड़की की तस्वीर को लेकर भी कई किवदंतियां थीं. इसमें जी का मतलब बी लोग जीनियस बताते थे, लेकिन क्या आप इसका सही मतलब जानते हैं?

‘G’ का सही मतलब

आजादी से पहले पार्ले-जी का नाम ग्लूको बिस्कुट हुआ करता था. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारतीय और ब्रिटिश दोनों ही सैनिकों का यह पसंदीदा बिस्कुट हुआ करता था. देश आजाद होने के बाद ग्लूको का उत्पादन रुक गया. जिसकी वजह थी कि इसे बनाने में गेंहू का इस्तेमाल किया जाता था. देश में उस वक्त अन्न संकट उत्पन्न हो गया था.

जब दोबारा उत्पादन शुरू हुआ, तो कई कंपनियां टक्कर में आ गयी. ब्रिटानिया ने मार्केट में कब्ज़ा जमाने की कोशिश की. तब ग्लूको बिस्कुट को दोबारा लांच किया गया. अब इसका नाम पार्ले-जी रखा गया और कवर पर एक छोटी-सी लकड़ी की फोटो लगाईं गयी. बताया जाता है कि पार्ले नाम मुंबई के विर्ले-पार्ले इलाके से लिया गया. जहां इसकी फैक्ट्री हुआ करती थी. G का मतलब ग्लूकोज से था. दरअसल, पार्ले-जी ग्लूकोज बिस्कुट है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साल 2000 में G का मतलब ‘जीनियस’ प्रमोट किया गया. वहीं पैकेट पर छपी लकड़ी की फोटो को लेकर बताया जाता है कि इस लड़की को उस वक्त के फेमस कलाकार मगनलाल दइया ने बनाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here