IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

प्रकाश राज और पोनी वर्मा की बात की जाए तो दोनों की उम्र में लगभग 12 सालों का अंतर है. और इसी वजह से जब प्रकाश ने दूसरी शादी की थी, तो उनकी ये शादी काफी सुर्खियों में आ गई थी. अपनी दूसरी शादी से प्रकाश चौथी बार 3फरवरी, 2016 को जब पिता बने थे जब इनकी पत्नी ने बेटे वेदांत को जन्म दिया था.

बालीवुड के साथ-साथ साउथ सिनेमा की फिल्मों में भी नजर आ चुके मशहूर अभिनेता प्रकाश राज आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, अगर प्रकाश राज की बात की जाए तो उन्हें हिंदी फिल्मों में अधिकतर निगेटिव रोल्स में देखा जाता है और इंडस्ट्री में एक दमदार विलेन के रुप में अपनी पहचान बना चुके हैं.

प्रकाश के करियर की बात की जाए तो उन्होंने थिएटर के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद अपनी शानदार लुक्स और एक्टिंग के दम पर आज उन्होंने दर्शकों के बीच गजब की लोकप्रियता हासिल कर ली है. बैंगलूरु में जन्में प्रकाश राज को साउथ और बालीवुड के साथ-साथ कन्नड भाषा के कुछ सीरियल्स में भी अहम किरदारों को निभाते हुए देखा गया है इसके अलावा तमिल और मराठी इंडस्ट्री में भी इन्होंने थोड़ा वक्त गुजारा है.

वहीं अगर उनके बालीवुड करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में सिंघम, हीरोपंती, पुलिसगिरी और दबंग 2 जैसी शानदार फिल्मों में अहम किरदारों को निभाया है. लेकिन अपने करियर में इतनी कामयाबी हासिल करने वाले अभिनेता प्रकाश राज की असल जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव रहा है. प्रकाश राज की निजी जिंदगी पर नज ड़ाले तो तमिल अभिनेत्री ललिता कुमारी संग साल 1994 में उन्होंने शादी की थी और इस शादी से प्रकाश 3 बच्चों के पिता भी बने थे जिसमें इनकी दो बेटियां मेघना और पूजा समेत एक बेटा सिद्धू शामिल है.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

2004 में पांच साल के बेटे की मौत हो गई जिसके जाने के बाद पत्नी और उनके रिश्ते में भी काफी बदलान आए थे. इसके बाद से ही इन दोनों के रिश्ते में दुरियां आने लगी थी. इसके बाद रिश्ते को बचाने की काफी कोशिशों के बीद भी साल 2009 में प्रकाश और उनकी पत्नी ललिता अलग हो गएय इसके लगभग एक साल बाद यानि साल 2010 में प्रकाश राज ने पोनी वर्मा के साथ दूसरी शादी कर ली. इनसे उनको एक बेटा वेदांत भी हैं और वो खुशी-खुशी जीवनयापन कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here