IMAGE CREDIT-GETTY

आईएएस और आईपीएस बनना हर युवा का ख्वाब होता है. इसमें प्रत्येक साल लाखों छात्र-छात्रा अपनी किस्मत को आजमाते हैं. और इस परीक्षा को पास करने के लिए वो पुरजोर मेहनत भी करते हैं. लेकिन हर कोई इन परीक्षाओं में पास नहीं हो पाता है.

आईएएस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए प्रतिभागी छात्र को तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है. पहले दो चरणों में लिखित परीक्षा और अंत में साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. साक्षात्कार प्रक्रिया को पार करना प्रत्येक प्रतिभागी के लिए लोहे के चने के बराबर होता है. क्योंकि साक्षात्कार के दौरान पता नहीं कैसा सवाल पूछ लिया जाए ये तो प्रतिभागी को भी पता नहीं होता हैं, क्योंकि इसका कोर्स नहीं होता है.

सवालः ट्विटर पर दिखने वाली चिडिया का क्या नाम होता है?
जवाबः ट्विटर पर दिखने वाली चिडिया का नाम लैरी है.

सवालः जहांगीर के समय में पहला मुगल दरबार में आने वाला अंग्रेज कौन था?
जवाबः कैप्टन विलियम हाकिंस

सवालः ऐसा कौन सा पक्षी है जो कभी भी धरती पर पैर नहीं रखता है?
जवाबः भारत के महाराष्ट्र राज्य का पक्षी हरियल एक ऐसा पक्षी है जो अपना पैर कभी भी धरती पर नहीं रखता है.

सवालः हमारे शरीर का सबसे मजबूत अंग कौन सा है?
जवाबः जुबान

सवालः पुलिस को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः राजकीय जनरक्षक.

सवालः बैंक को हिंदी शब्द में क्या कहा जाता है?
जवाबः अधिकोष

सवालः ऐसी कौन सी चीज हैं जिसे हम पहन सकते हैं और खा भी सकते हैं?
जवाबः लौंग एक ऐसी चीज है जिसे औरतें नाक में पहनती हैं और लौंग खाने के लिए प्रयोग में लाई जाती है.

सवालः 1 औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई लेकिन मरते वक्त उम्र 70 साल कैसे थी?
जवाबः औरत 1935 में पैदा हुई थी जिकस हास्पिटल के कमरे में उसकी मृत्यु हुई उसका नंबर 1935 (19 वीं मंजिल पर 35 नंबर रुम) था और उसकी उम्र 70 साल थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here