चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानि एनसीपी के मुखिया शरद पवार से मुलाकात की है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि यह मुलाकात आगामी लोकसभा चुनाव के सम्बन्ध में नहीं हुई है. प्रशांत ने उन दावों को भी ख़ारिज किया. जिसमें कहा जा रहा था कि अगले आम चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए वह विपक्ष का साथ देंगे.

प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि तीसरा या चौथा मोर्चा, मौजूदा हालात का सफलता से मुकाबला कर लेगा. उनका मानना है कि तीसरे मोर्चे का मॉडल पुराना है और मौजूदा राजनीति वातावरण के हिसाब से सही नहीं है.

दरअसल, राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा होने लगी थी कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पवार और किशोर की मुलाकात हुई है. किशोर ने इन अटकलों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है.

मालूम हो 11 जून को प्रशांत ने पुणे में शरद पवार से मुलाकात की थी. जिसके बाद अब 21 जून को उन्होंने दिल्ली में पवार से मुलाकात की है. यह मुलाकात मंगलवार को होने वाली राष्ट्र मंच की बैठक से पहले हुई, जिसमें पवार पहली बार हिस्सा लेंगे. इस मुलाकात पर प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने कभी साथ काम नहीं किया, ऐसे में एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानने के लिए यह बैठकें हुईं. आगे उन्होंने कहा कि अभी तक तीसरे मोर्चे सरीखे मॉडल की कोई चर्चा नहीं हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here