आईएएस और आईपीएस बनना हमारे देश के ज्यादातर युवाओं का सपना बन चुका है. इसके लिए वो कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी करते हैं. और अपने इस सपने को पूरा करने के लिए जी जान लगा देते हैं इसके लिए वो दिन रात एक कर देते हैं.

हर साल आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनने का ख्वाब लेकर युवा यूपीएससी की परीक्षा में बैठते हैं. लेकिन उनमें से प्रत्येक उम्मीदवार का सपना पूरा नहीं होता है. सिविल सर्विसेज की परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होती है. इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों से बहुत ही पेचीदे और उलझे हुए सवाल पूछे जाते हैं.

सवालः कोर्ट में केस की पैरवी शुरु करने से परले गीता पर हाथ रखकर कमस क्यों खाते हैं?
जवाबः हिंदू धर्म में गीता को सबसे सर्वश्रेष्ठ और पवित्र ग्रंथ की श्रेणी में रखा गया है लेकिन ये सिर्फ फिल्मों में ही होता है ऐसा असल जिंदगी में किसी भी अदालत में नहीं किया जाता है.

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जो छूने पर करंट मारता है?
जवाबः इलेक्ट्रिक ईल

सवालः संस्कृत वर्णमाला में कितने अक्षर होते हैं?
जवाबः संस्कृत वर्णमाला में 54 अक्षर होते हैं.

सवालः प्लास्टिक मनी किसे कहते हैं?
जवाबः क्रेडिट कार्ड को प्लास्टिक मनी कहते हैं.

सवालः उममीदवार के लिए एक कप काफी मंगलवाई गई. काफी को उम्मीदवार के सामने रखा गया. फिर उम्मीदवार से पूछा गया कि what is before u?
जवाबः t comes before u, वर्णमाला T, U से पहले आता है.

सवालः अगर हम जमीन में गड्ढा खोदते जाएं तो क्या हम अंतरिक्ष तक पहुंच सकते हैं?
जवाबः 1970 में रुस के वैज्ञानिकों ने धरती पर खोदना शुरु किया था लेकिन सिर्फ 12262 मीटर पहुंचकर ही मशीन ने काम करना बंद कर दिया. इस दौरान जमीन के अंदर का तापमान 180 डिग्री था. वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्वी की सतह 6400 किमी गहरी है, ऐसे में अगर गड्ढा खोदकर अंतरिक्ष में पहुंचना असंभव है.

सवालः जापान के लोग केला खाने के बाद उसके छिलके का क्या करते हैं?
जवाबः खा कर फेंक देते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here