बढ़ती बेरोजगारी के कारण आज के समय में भारत में सरकारी नौकरी मिलना काफी कठिन काम हो गया है. उम्मीदवार जो कि प्रतिवर्ष सरकारी नौकरी की तलाश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे रहते हैं. इसके लिए वो कड़ी मेहनत भी करते हैं. यूपीएससी की परीक्षा को निकालना एक उम्मीदवार के लिए सबसे बड़ा कठिन काम होता है. इसी वजह से इसको सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है.

गौरतलब है कि सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में होती है जिसमें दो लिखित और एक साक्षात्कार राउंड होता है. साक्षात्कार के दौरान काफी कठिन सवाल पूछे जाते हैं. जिसकी वजह से इस परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इसमें उन्मीदवार की मानसिक क्षमता का भी टेस्ट किया जाता है. ऐसे में इस दौरान कई ट्रिकी सवाल भी पूछे जाते हैं.

सवालः वर्साय की संधि पर हस्ताक्षर के साथ पहले विश्वयुद्ध का अंत कब हुआ था?
जवाबः 28 जून 1919 में वर्साय की संधि पर हस्ताक्षर के साथ पहले विश्वयुद्ध का अंत हुआ था.

सवालः भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है?
जवाबः अरुणाचल प्रदेश में

सवालः भारत के किसके वेतन पर कोई इनकम टैक्स या आयकर नहीं लगता है?
जवाबः राष्ट्रपति के वेतन पर कोई इनकम टैक्स या आयकर नहीं लगता है.

सवालः जब नींबू के रस को खाने के सोडे पर डाला जाता है, तब उसमें तेज उत्फुलन होता है. ये किस गैस के कारण होती है?
जवाबः कार्ब डाइ आक्साइड

सवालः क्या मछलियां और पानी के जीव-जंतु भी सोते हैं या नहीं.
जवाबः अन्य जीवों की तरह मछलियां भी सोती हैं, लेकिन वो उस तरह नहीं सोती हैं जैसा हम समझ रहे हैं दरअसल उनकी आंख की पुतलियां बंद नहीं होती हैं.

सवालः मानव शरी का सबसे जल्दी ठीक होने वाला कौन सा अंग होता है?
जवाबः मानव शरीर का सबसे जल्दी ठीक होने वाला अंग जीभ है. जीभ 24 से 36 घंटे में ठीक हो जाती है. दूसरी कार्निया है जो कि 36 से 48 घंटे में ठीक हो जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here