कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा से ज्यादा इन्टरव्यू से चिंता सताती रहती है. साक्षात्कार में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर एक डर मन में रहता है. इन्टरव्यू पैनल अभ्यर्थी के मानसिक क्षमता और सामान्य ज्ञान को परखने के लिए कई तरह के सवाल पूछते हैं. कुछ ऐसे ही सरल लेकिन घुमा देने वाले सवाल हम आपके सामने रख रहे हैं.

सवाल: भारत का पहला वायसराय कौन था?
जवाब: लार्ड कैनिंग

सवाल: दुनिया की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
जवाब: अमेजन नदी. जोकि साउथ अमेरिका में है. इसकी लम्बाई 6400 किलोमीटर है. जो नील नदी से थोड़ी कम् है. पानी के घनत्व के हिसाब से यह दुनिया की सबसे बड़ी नदी है.

सवाल: सोते समय ही सपने क्यों आते हैं?
जवाब: वैज्ञानिक रिसर्च के मुताबिक सोते समय हर व्यक्ति दो-तीन बार सपने देखता है. कुछ उसे याद रहती हैं तो कुछ भूल जाते हैं. सोते समय व्यक्ति की जो मानसिक स्थिति होती है, उसी से जुड़े सपने दिखाई देते हैं.

सवाल: भारत में ऐसा कौन सा भोजन है, जो चारकोल के ऊपर सेंक कर पकाया जाता है?
जवाब: तंदूरी को चारकोल के ऊपर सेंक कर पकाया जाता है.

सवाल: ऐसा कौन सा जीव जिसका दिमाग उसके शरीर से बढ़ा होता है?
जवाब: चींटी

सवाल: कौन सा शब्द है, जिसमें फल, फूल और मिठाई तीनों आते हैं?
जवाब: गुलाब जामुन

सवाल: भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है?
जवाब: अरुणाचल प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here