आज के समय में हमारे देश की हर युवा पीढ़ी आईएएस और आईपीएस बनने का सपना देखती है. जिसके लिए वो कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी भी करते हैं, हर आईएएस आफिसर के जीवन में ये समय आता है जब वो लाखों छात्रों के साथ प्रीलिम्स की परीक्षा में बैठता है.

जिसमें पहले वो मुख्य परीक्षा देते हैं और आखिर में साक्षात्कार की प्रक्रिया होती है. जो कि बेहद कठिन होता है. इंटरव्यू पैनल में बैठे लोग उम्मीदवार से बहुत तरह का सवाल पूछते हैं जोकि बेहद कठिन होते हैं इसलिए हम आपके सम्मुख कुछ ऐसे सवाल लाए हैं जो आपको इंटरव्यू के सवालों का आईडिया देगा और आपको परीक्षा में भी मदद करेगा.

सवालः विश्व के किस देश में निंजा पाए जाते हैं?
जवाबः जापान

सवालः एक घड़ी लगातार तेज होती जा रही है रविवार सुबह 8 बजे 5 मिनट पीछे थी, यदि वो मंगलवार सुबह 8 बजे 7 मिनट आगे थी तब इसने सही समय कब दिखाया होगा?
जवाबः इसका सही जवाब 11 बजकर 30 मिनट होगा.

सवालः अमेजन के संस्थापक का नाम क्या है?
जवाबः जेफ बेजोस

सवालः विश्व में फलों के राजा आम का उत्पादन सबसे ज्यादा कहां पर होता है?
जवाबः भारत देश में

सवालः कीबोर्ड के key’f’ और ‘z’ पर छोटी सी उभरी लकीर क्यों बनी होती है?
जवाबः ये इसलिए बनी होती है जिससे बिना देखे कीबोर्ड को चलाया जा सके.

सवालः अगर आपको पता चले आपकी पत्नी का किसी और मर्द के साथ अफेयर चल रहा है तो ऐसे में आप क्या करोगे?
जवाबः इस सवाल का जवाब देते हुए उम्मीदवार ने कहा कि सर में एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने का आरोप लगाकर केस करुंगा. इसके साथ ही हमारा रिश्ता फिर से संभल जाए ऐसी कोशिश करुंगा.

सवालः ऐसे कौन से वैज्ञानिक थे जिनका दिमाग चुरा लिया गया था और किसने चुराया था?
जवाबः अल्बर्ट आइंस्टीन, थामस हर्वे ने वैज्ञानिक का दिमाग चुरा लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here