हर वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं. लिखित परीक्षा के बाद दिए जाने वाले इन्टरव्यू को काफी कठिन माना जाता है. साक्षात्कार के दौरान कई बार छात्र हडबडाहट में सही जवाब नहीं दे पाते हैं, जबकि सवाल कुछ खास कठिन नहीं होता है. कुछ ऐसे ही प्रश्न हम आपके सामने रख रहे हैं.

सवाल: वर्साय की संधि पर हस्ताक्षर के साथ पहले विश्व युद्ध का अंत कब हुआ था?
जवाब: 28 जून 1919.

सवाल: भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है?
जवाब: अरुणाचल प्रदेश.

सवाल: पोंगल किस भारतीय राज्य में एक प्रमुख त्यौहार है?
जवाब: तमिलनाडु.

सवाल: भारत में पहली बार ब्लैक बजट कब पेश किया गया था.
जवाब: 1973-74 में पेश किया गया था.

सवाल: भारत के किसके वेतन पर कोई इनकम टैक्स या आयकर नहीं लगता है?
जवाब: राष्ट्रपति.

सवाल: जब नींबू के रस को खाने के सोडे पर डाला जाता है, तब उसमें तेज उत्फुलन होता है, क्योंकि उसमें उत्पन्न गैस होती है?
जवाब: कार्बन डाइऑक्साइड.

सवाल: क्या मछलियां और पानी के जीव-जंतु भी सोते हैं?
जवाब: अन्य जीवों की तरह मछलियां भी सोती हैं, लेकिन उस तरह नहीं जैसा हम समझते हैं. उसकी आंख की पुतलियां बंद नहीं होती.

सवाल: मानव शरीर का सबसे जल्दी ठीक होने वाला अंग कौन सा है?
जवाब: मानव शरीर का सबसे जल्दी ठीक होने वाला अंग जीभ है. जीभ 24 से 36 घंटे में ठीक हो जाती है. दूसरी कॉर्निया है जोकि 36 से 48 घंटे में ठीक होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here