देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में आईएएस को माना जाता है. इसमें हमेशा ही प्रतिभागी से उसकी सोचने की क्षमता को पहचानने के लिए कंफ्यूज करने वाला सवाल पूछा जाता है. आईएएस की परीक्षा का सबसे महत्वपूर्ण अंग साक्षात्कार को माना जाता है.

साक्षात्कार के समय सभी उम्मीदवारों के मन में यही शंका रहती है कि पता नहीं कौन सा प्रश्न पूछा जाएगा इसलिए वो काफी चिंतित और कंफ्यूज रहते हैं. दरअसल इंटरव्यू के दौरान आपके सोचने की क्षमता को पहचाना जाता है कि आपकी सोचने की क्षमता कितनी है. कभी-कभी इस दौरान डबल मीनिंग के भी प्रश्न पूछे जाते हैं.

सवाल- अगर एक ऊंट का मुंह उत्तर दिशा में हैं और दूसरे का मुंह दक्षिण दिशा में हैं, तो क्या वे दोनों एक ही बर्तन में खाना खा सकते हैं?
जवाबः हां वो इस स्थिति में खाना खा सकते हैं क्योंकि वो दोनों आमने सामने बैठे हैं.

सवाल- दुनिया में सबसे ज्यादा आक्सीजन देने वाला पेड़ कौन सा है?
जवाबः पीपडल का पेड़

सवालः पैदान होने के 2 महीने बाद तक कौन सा जीव सोया रहता है?
जवाबः भालू

सवालः ऐसा कौन सा शब्द है जिसमें फल, फूल और मिठाई तीनो शब्द आते हैं?
जवाबः गुलाब जामुन

सवालः एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
जवाबः क्योंकि वो रात में सोता है.

सवालः एक दीवार बनाने में आठ पुरु दस घंटे लगाते हैं, तो चार लोग इस दीवार को कितने समय में बना लेंगे?

जवाबः बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि ये दीवार पहले से ही बन चुकी है.

सवालः लड़कियां सलवार के नीचे क्या पहनती हैं?
जवाबः लड़कियां अपने सलवार के नीचे पायल या पाजेब, और फुटवियर चप्पल और जूते पहनती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here