आईएएस आफिसर बनना सभी युवाओं का सपना होता हैं हालांकि इस सपने को पूरा करने के लिए दिनों रात मेहनत भी करनी पड़ती है तब जाकर उनका ये सपना पूरा होता है. हालांकि इस परीक्षा को पास करना उतना भी सरल काम नहीं होता है जितना आप समझ रहे हैं. इस परीक्षा की तैयारी करते-करते आदमी की हालत खस्ता हो जाती है.

आईएएस परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होती हैं जिसमें सबसे महत्वपूर्ण अंग साक्षात्कार का होता है. इसमें उम्मीदवार से ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं कि उम्मीदवार का दिमाग भी चकरा जाता है. आज हम इस पोस्ट में आपके सामने कुछ ऐसे ही प्रश्नों का लाये हैं जो इंटरव्यू के दौरान प्रतिभागियों से पूछे जाते हैं.

सवालः सोन की उस चीद का नाम बताईये जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?

जवाबः चारपाई, चारपाई का इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं और ये सुनार की दुकान में नहीं मिलती है.

सवालः एक मेज पर प्लेट में दो सेब रखे हैं और उसे खाने वाले तीन लोग हैं तो कैसे खाएंगे?
जवाबः एक मेज पर दो सेब प्लेट में है यान कुल तीन सेब हुए. ऐसे में तीनों लोग एक-एक सेब खा लेंगे.

सवालः तीन लगातार दिनों के नाम बताईये पर बुधवार, शुक्रवार और रविवार नहीं आना चाहिए?
जवाबः यस्टरडे, टुडे और टुमारो.

सवालः क्या जानवरों को भी गुदगुदी होती है?
जवाबः हां गुदगुदी का अहसास स्तनधारी जीवों को होता है, रिसर्च में ये पाया है कि गुदगुदी का अहसास छिपकली जैसे रेंगने वाले जीवों को भी होता है.

सवालः बादशाह अकबर नमाज पढ़ने के लिए जामा मस्जिद में पूर्व दिशा के दरवाजे से जाते थे, तो निकलते किस दरवाजे से थे?
जवाबः अकबर के समय में जामा मस्जिद ही नहीं थी.

सवालः दो जुड़वा बच्चे मई में पैदा हुआ लेकिन उनका जन्मदिन जून में आता है, कैसे?
जवाब- मई अमेरिका का एक शहर है.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो छूने मात्र से ही सिकुड़ जाती है?
जवाबः छुई-मुई का पौधा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here