जनरल स्टडी एक ऐसा विषय है जिसका बिना आज के समय में कोई भी परीक्षा संभव नहीं है. आज के इस दौर में जिस तरह प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती जा रही है उससे उम्मीदवारों के बीच और भी क्लोज फाइट के आसार रहते हैं.

ऐसे में साक्षात्कार एक ऐसा पड़ाव होता है जिसमें सभी अच्छा करने का प्रयत्न करते हैं लेकिन अक्सर देखा जाता है कि उम्मीदवारों से ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिसमें वो अटक जाते हैं. ऐसे की कुछ घुमावदार सवाल लेकर हम आपके सामने आए हैं जो आपके लिए आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में मददगार साबित हो सकते हैं.

सवालः वर्णांध व्यक्ति किन रंगों में भेद नहीं कर पाता है?
जवाबः लाल-हरा

सवालः किस भारतीय राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
जवाबः केरल केरल का प्राचीन बंदरगाह, मुसीरी लगभग सदियों पहले विश्व मसाला व्यापार का आधार बन गया था.

सवालः विश्व में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाना वाला पुरुस्कार कौन सा है?
जवाबः पुलित्जर

सवालः राजनैतिक दलों का पंजीकरण किसके द्वारा होता है?
जवाबः निर्वाचन आयोग द्वारा

सवालः रेल पटरियों के किनारे लगे W/L (WHISTLE BOARD) का क्या मतलब है?
जवाबः W/L का मतलब हार्न बजाने से है जहां पर इस प्रकार के बोर्ड लगे होते है वहां पर हार्न होता है.

सवालः भोजन में उपस्थिति ऊर्जा को किसमें मापा जाता है?
जवाबः कैलोरी में

सवालः कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है?
जवाबः लैक्टोमीटर

सवालः ऐसी कौन सी वस्तु है जिसको आदमी फ्री में जाने पर भी यूज नहीं करता है?
जवाबः स्टेफ्री

सवालः यदि किसी कमरे में रखे फ्रीज के दरवाजे को खोल दिया जाए तो क्या होगा?
जवाबः कमरे का वातावरण गर्म होगा.

सवालः आपकी ऐसी कौन सी चीज है जो आपके सिवा हर कोई सुन सकता है?
जवाबः खर्राटे की आवाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here