देश में कई तरह की परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. प्रतिभागी अपनी च्वाइस के अनुसार परीक्षा में शामिल होते हैं. लेकिन इन्हीं में से एक परीक्षा है जिसको पास करना सभी का सपना होता है लेकिन हर कोई इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता है. यूपीएससी की परीक्षा को उत्तीर्ण कर हर प्रतिभागी का सपना अधिकारी बनने का होता है. लेकिन हर कोई इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता है.

इस परीक्षा को पास करने के लिए प्रतिभागी को तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा, इसके बाद मुख्य परीक्षा और अंतिम में साक्षात्कार का चरण होता है जो इन सभी प्रक्रिया में सबसे जटिल पार्ट होता है क्योंकि इसमें घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं.

सवालः ऐसा कौन सा पक्षा है जो कभी भी धरती पर पैर नहीं रखता है?
जवाबः भारत के महाराष्ट्र राज्य का राजकीय पक्षी हरियल एक ऐसा पक्षी है जो अपना पैर कभी भी धरती पर नहीं रखता है.

सवालः जहांगीर के समय में पहला मुगल दरबार में आने वाला अंग्रेज कौन था?
जवाबः कैप्टन विलियम हाकिंस पहला अंग्रेज था.

सवालः ट्विटर पर दिखने वाली चिड़िया का क्या नाम होता है?
जवाबः ट्विटर पर दिखने वाली चिडिया का नाम लेरी है.

सवालः तेंदुलकर समिति का गठन किस लिए किए था?
जवाबः तेंदुलकर समिति का गठन कृषि उत्पादन मापने के लिए किया गया है.

सवालः वो कौन सा अक्षर है जो अमेरिका के किसी राज्य के नाम में नहीं आता है?
जवाबः q

सवालः इंसान की ऐसी क्या चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है?
जवाबः उम्र

सवालः मनुष्य के किस अंग से बिजली पैदा की जा सकती है?
जवाबः दिमाग

सवालः किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाबः हिप्पोपोटेमस

सवालः भारत देश की सबसे साफ नहीं कौन सी है?
जवाबः भारत के मेघालाय में स्थित उमंगोट नहीं सबसे साफ नदी है, ये नदी मावल्यान्नांग गांव के पास है. इसके साथ ही ये गांव एशिया का सबसे साफ गांव हैं, इस गांव में करीब 300 घर है. सभी लोग मिलकर इस नदी की साफ-सफाई करते हैं. इस नदी में गंदगी करने पर 5000 रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here