मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए राजस्थान और जम्मू कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट, हिमाचल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया. कर्णाटक के कुछ हिस्सों, महराष्ट्र और असम में ऑरेंज अलर्ट है.

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश, बिहार, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और केरल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के रविवार को आगमन के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है. कुछ इलाकों में आंधी और बिजली गिरने के भी मामले सामने आए हैं.

मौसम विभाग ने बताया कि कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय में मंगलवार को कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, तटवर्ती आन्ध्र प्रदेश, यनम, केरल और माहे में मंगलवार को भारी बारिश के आसार हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, गांगेय पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटवर्ती आन्ध्र प्रदेश, रायलसीमा, और यनम व तेलंगाना में आंधी के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की आशंका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here