IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

जनरल स्टडी एक ऐसा विषय है जिसका बिना आज के समय में कोई भी परीक्षा संभव नहीं है. आज के इस दौर में जिस तरह प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती जा रही है उससे उम्मीदवारों के बीच और भी क्लोज फाइट के आसार रहते हैं.

ऐसे में साक्षात्कार एक ऐसा पड़ाव होता है जिसमें सभी अच्छा करने का प्रयत्न करते हैं लेकिन अक्सर देखा जाता है कि उम्मीदवारों से ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिसमें वो अटक जाते हैं. ऐसे की कुछ घुमावदार सवाल लेकर हम आपके सामने आए हैं जो आपके लिए आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में मददगार साबित हो सकते हैं.

सवालः कन्याकुमारी में राक मेमोरियल (शैल स्मारक) को किसकी स्मृति में समर्पित किया गया था?
जवाबः स्वामी विवेकानंद

सवालः किस भारतीय नेता को भारत का लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है?
जवाबः सरदार वल्लभ भाई पटेल

सवालः लक्षद्धीप की क्या राजधानी है?
जवाबः कारावती

सवालः रोमन साम्राज्य के साथ भारत का व्यापार रोम पर किसके द्वारा आक्रमण के साथ समाप्त हो गया था?
जवाबः हूणों द्वारा

सवालःविख्यात महाकाव्य महाभारत के रचयिता कौन है?
जवाबः वेदव्यास

सवालः किस गुफा में त्रिमूर्ति के मुखमंडल की मूर्ति स्थित है?
जवाबः एलिफंटा

सवालः कल के बाद आने वाले दिन को इंग्लिश में क्या कहा जाता है?
जवाबः overmorrow

सवालः मिर्च तीखी क्यों होती है?
जवाबः मिर्च में कैप्लिसिन नामक कंपाउंड पाया जाता है जो कि मनुष्य की जीभ और त्वचा को प्रभावित करता है इससे जीभ में जलन या गर्मी का अनुभव होता है.

सवालः महाराष्ट्र में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली उपलब्ध मृदा का प्रकार है?
जवाबः काली मिट्टी

सवालः जब रमेश 6 साल का था तो उसकी बहन उसके आधे उम्र की थी, अब रमेश 40 का है तो उसकी बहन की क्या उम्र होगी?
जवाबः 37 साल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here