IMAGE CREDIT-GETTY

आईएएस और आईपीएस बनने का सपना लिए युवाओं को बड़ी मेहनत से पढ़ाई करनी पड़ती है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. यूपीएससी की ये परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है.

इसके पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जल्दी से जवाब देना आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू के दौरान पूछे जा सकते हैं.

सवालः ऐसा कौन सा पक्षी है जो रोत हुए बच्चे की तरह आवाज निकालता है.
जवाबः रुस और आस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली menura चिड़िया एक ऐसी आवाज निकालती ह जिसे सुनकर लगता है मान कोई छोटा बच्चा जोर-जोर से रो रहा हो.

सवालः दुनिया का वो कौन सा देश है जहां सूरज आधी रात को भी चमकता है?
जवाबः नार्वे

सवालः दुनिया का सबसे युवा देश कौन सा है?
जवाबः दक्षिण सूडान

सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जिसका खून का रंग हरा होता है?
जवाबः न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का

सवालः भारत देश के किस राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
जवाबः केरल

सवालः कौन सा फूड जो खाने की चीज है और वो गर्म होकर जम जाता है?
जवाबः अंडा

सवालः भारत देश की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौन सा है?
जवाबः कन्याकुमारी

सवालः खाने की वो कौन सी चीज है जिसे हम खरीदते खाने के लिए हैं मगर खाते नहीं हैं?
जवाबः प्लेट और चम्मच

सवालः प्लेन में काफी क्यों नहीं ले जानी चाहिए?
जवाबः अगर अपने लगेज बैग में काफी लेकर जाते हैं तो ऐसे में आप अपने लिए समस्या को खड़ी कर रहे हैं. असल में इसके पीछे का कारण है. अक्सर ये देखा गया है कि लोग नशीले पदार्थ की महक को दबाने के लिए काफी का इस्तेमाल करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here