मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी में गिरफ्तार आर्यन खान के मौलिक अधिकारों की रक्षा की मांग लेकर शिवसेना ने सुप्रीमकोर्ट में याचिका दाखिल की है इसके साथ ही मुंबई में एनसीबी की भूमिका की भी जांच कराने की मांग की है.
संविधान ते अनुच्छेद 32 के तहत याचिका दाखिल करते हुए राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त किशोर तिवारी ने सीजेआई एनवी रमण से इस मामले में सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया.

उन्होंने इस दौरान कहा कि पिछले लगभग दो सालों से दुर्भावनापूर्ण उद्देश्यों के साथ एनसीबी पक्षपात रवैय्या अपना रहा है. जो कि फिल्मी हस्तियों, माडलों और अन्य सेलीब्रिटी को परेशान कर रहा है. अनुच्छेद 32 के तहत सुप्रीमकोर्ट और सीजेआई मौलिक अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित हर मामले का संज्ञान लेने के लिए बाध्य है.

आर्यन खान के लिए शिवसेना पहुंची सुप्रीमकोर्टः

जैसा कि संविधान के भाग तीन के तहत गारंटी दी गई है जिसका एनसीबी की ओर से उल्लंघन किया जा रहा है. कहा कि विशेष एनडीपीएस कोर्ट द्वारा आर्यन खान और अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर फैसला 20 अक्टूबर तक सार्वजनिक अवकाश का हवाला देते हुए टालने से आरोपी का बडा अपमान हुआ.

आर्यन खान को अलोकतांत्रिक और अवैध रुप से जेल में 17 रातों के लिए रखा गया. ये संविधान में निहित जीवन और स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार की पूरी तरह से अवहेलना की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here