क्रिकेट जगत की सबसे हाईप्रोफाइल और लोगों के दिलों पर राज करने वाली लीग इंडियन प्रीमियर लीग पर पूरे विश्व क्रिकेट की नजरें लगी रहती हैं इस लीग के अब तक के इतिहास में कई बार खेल भावना का खिलवाड़ होते हुए देखा गया है. 15 वें सीजन में अभी तक के मैचों में सभी मैच अच्छे तरीके से खेले जा रहे थे, लेकिन आखिरकार शुक्रवार को खेलभावना के साथ खिलवाड़ हुआ.

राजस्थान रायल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में जबर्दस्त ड्रामा देखा गया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच के अंतिम ओवर में दिल्ली के कप्तान पंत ने मैच खत्म होने से पहले ही अपने बल्लेबाजों को गुस्से से मैदान से वापस बुलाते देखे गए. उन्होंने इस हरकत से खेलभावना का मजाक उड़ा दिया.

हुआ यूं कि अंतिम ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की पारी की तीसरी गेंद फुलटास थी, जिस पर पावेल ने छक्का जड़ दिया. इस गेंद को दिल्ली कैपिटल्स ने नो बाल नहीं देने से जबर्दस्त रिएक्शन दिखाया. डगआउट में बैठे दिल्ली के कप्तान पंत ने इस दौरान टीम को वापस बुलाते हुए दिखाई दिए.

पंत की इस हरकत को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग में शामिल शेन वाटसन उठे और पंत को समझाने की कोशिश की और कहा कि वो मैच को चलने दें. इस तरह का फैसला ना लें. लेकिन पंत कहां मानने वाले थे. पंत ने बाउंड्री पर खड़े जोश बटलर से भी बहस कर कर दी. बटलर ने भी उन्हें मैच चलने की सलाह दी. बटलर भी उनकी इस हरकत से खफा दिखाई दिए.

आखिर में थक-हारकर शेन वाटसन पंत को समझाकर वापस चले गए, वहीं पंत का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा था, इस दौरान उन्होंने सहायक कोच प्रवीण आमरे को मैदान पर भेज दिया. अंपायर ने प्रवीण आमरे से बात की लेकन अंपायर अपने फैसले पर अडिग रहे. आखिरकार मैच फिर से शुरु हुआ और दिल्ली इस मैच को 15 रनों से हार गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here