शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबू धाबी में मैच खेला गया. राजस्थान रॉयल्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज करली. यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का भी मैच में बल्ला चला लेकिन उनकी जबरदस्त पारी पर बेन स्टोक्स और संजू सैमसन की पारी भारी पड़ीं.

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 185 रन बनाए. जवाब में उतरी राजस्थान ने 18वें ओवर में जीत दर्ज करली. क्रिस गेल ने पंजाब के लिए 99 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इसमें उनके 8 छक्के और 6 चौके शामिल हैं.

महज एक रन से क्रिस गेल अपने शतक से चूक गए. जोफ्रा आर्चर की गेंद पर गेल बोल्ड हुए. ऐसे में गुस्से में आकर गेल ने बल्ला ही फेंक दिया. जिसके बाद नॉन स्ट्राइक पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें बल्ला उठाकर दिया. हालांकि इस बीच गेल ने आर्चर से हाथ मिलाया और पवेलियन की ओर लौट गए.

अपनी इस पारी के 7वें छक्के पर गेल ने टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्के पूरे कर लिए. अब 410 मैच की 402 पारियों में उनके में 1001 छक्के दर्ज हो गए हैं. गेल ने टी-20 में 13 हजार 572 रन बनाए हैं. क्रिकेट के इस छोटे फ़ॉर्मेट में उन्होंने 22 शतक और 85 अर्द्धशतक जड़े हैं.

क्रिस गेल आईपीएल 2020 में अच्छी लय में दिखे हैं. उन्होंने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें तीन मैचों में उनके बल्ले से अर्द्धशतकीय पारी निकली हैं. इससे पहले केकेआर के खिलाफ मैच में 51 रन बनाए थे. इस सीजन के अपने पहले मैच में उन्होंने 53 रन आरसीबी के खिलाफ बनाए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here