राजद नेता और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर अब चुनाव आयोग सख्त हो गया है. आयोग ने सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को तेजस्वी की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं.

चुनाव आयोग शनिवार को महत्वपूर्ण वीडियो कांफ्रेंसिंग करेगा जिसमें द्वितीय चरण के चुनाव की तैयारी और सुरक्षा को लेकर समीक्षा की जाएगी. इस मीटिंग में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा की क्या क्या तैयारियां की गई हैं इसका फीडबैक लिया जाएगा और आगे के दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे.

बता दें कि तेजस्वी यादव की सुरक्षा में आज तक चूक सामने आई जब भीड़ सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके हेलीकॉप्टर तक पहुंच गई. इस दौरान बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को हटाया जा सका.

इससे पहले कल एक युवक सेल्फी लेने के लिए तेजस्वी के पास पहुंच गया था जिसे तेजस्वी यादव ने हाथ पकड़कर दूर कर दिया था. आज तेजस्वी यादव ने गोपालगंज में पांच रैलियां की.

इस दौरान उन्होंने अपने मामा साधु यादव पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपने मामा का नाम लिए बिना कहा कि दातुन तोड़ने के चक्कर में पेड़ मत उखाड़ लेना. तेजस्वी ने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here