मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयानों की वजह से उनका स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है. ये आदेश शुक्रवार शाम पांच बजे से प्रभावी हो गया है.

कमलनाथ का इमरती देवी को आइटम कहना और उसके बाद शिवराज सिंह चौहान को नौटंकी कलाकार कहना काफी महंगा पड़ गया. कमलनाथ के बयानों को लेकर चुनाव आयोग ने पहले उन्हें नोटिस भेजा और उनके दिए जवाब को संतोषजनक नहीं माना.

इसके बाद उनका स्टार प्रचारक का दर्जा छिन गया. हालांकि वो चुनाव प्रचार करते रहेंगे मगर उसका खर्चा उम्मीदवार के खाते में जोड़ा जाएगा. कमलनाथ पर चुनाव आयोग की कार्रवाई के आदेश के खिलाफ अब कांग्रेस सुप्रीमकोर्ट जाने की तैयारी में है.

कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि चुनाव आयोग की कार्रवाई पूरी तरह से एकतरफा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी बीजेपी के नेताओं के खिलाफ शिकायतें की थी लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

बता दें कि कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो नौटंकी कलाकार हैं. वो मुंबई जाकर एक्टिंग करें. इससे पहले उन्होंने इमरती देवी को आइटम कहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here