चालान से बचने के लिए लोग हर संभव उपाय करते हैं. कई तरह के बहाने बनाते हैं. पुलिसकर्मियों से बहस करते हैं, गुस्सा करते हैं, लेकिन इस बार एक युवक ने चालान से बचने के लिए कुछ अलग ही किया. ट्रैफिक पुलिस से चालान मशीन ही छीनकर भागने लगा.

यह मामला दिल्ली के यमुनापार के मुंडावली इलाके का बताया जा रहा है. जहां एक युवक बगैर हेलमेट के बुलेट से जा रहा था, तभी ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटने के लिए रोका और वह सिपाही के हाथ से ई-चालान मशीन लेकर भागने लगा.

पुलिस ने जब पकड़ लिया तो आरोपी ने गुस्से में मशीन जमीन पर पटककर तोड़ दी. आरोपी की पहचान गांधी नगर निवासी संतम के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है.

यह घटना मंगलवार को शाम साढ़े छह बजे की है. युवक की बाइक पर पीछे एक लड़की बैठी हुई थी. एएसआई कैलाश चंद ने बिना हेलमेट पहने बुलेट सवार युवक को रोका. पुलिस ने चालान काटते हुए चालान रकम जमा करने के लिए कहा. इस पर उसने रूपये पास होने से मना कर दिया.

जिसके बाद सिपाही बसंत ने कहा कि अगर चालान के लिए रूपये नहीं है तो वह ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी जमा करा दे. इस पर आरोपी गुस्से में आ गया और वह सिपाही बसंत के हाथ से ई-चालान मशीन छीनकर भागने लगा. पीछा कर जब पुलिसकर्मी ने पकड़ लिया तो उसने चालान मशीन पटक कर तोड़ दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here