क्रिकेट के इस नए दौर में बल्लेबाज भी नए-नए शॉट इजात कर रहे हैं. बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी को इम्प्रूव करने के लिए पूराॉ प्रयास कर रहे हैं. लेकिन इस समय टीम इंडिया का एक प्लेयर अपने नए-नए शाट को लेक पूरी दुनिया में छाया हुआ है. इनका नाम सूर्यकुमार यादव है.

जिन्होंने अपने कमाल के शॉट्स का इस्तेमाल कर विरोधी गेंदबाजों की नाक में दम कर रखा है. सूर्य कुमार यादव जिस तरह से रन बनाते हैं उसके लिए उस हिसाब से विरोधी टीम के कप्तान को फील्डिंग लगाना काफी मुश्किल होता है.

ये हुआ बिगबैश लीग मेंः

उस्मान ख्वाजा बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के लिए बल्लेबाज करते हुए ओपनिंग करने के लिए उतरे, इस दौरान पारी के चौथे ओवर में उन्होंने सूर्या की तरह की स्कूप शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले पर ना लगकर हेलमेट पर लगा.

बता दें कि उस्मान ख्वाजा ने जेसन बेहरनडॉर्फ की वाइड गेंद स्कूप लगाने की कोशिश की थी. उस्मान ख्वाजा ने स्कूप शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन ये प्रयास असफल रहा और गेंद हेलमेट में लगी. हालांकि ये इतना आसान काम नहीं है, सूर्यकुमार यादव इतनी आसानी से ये शाट्स नहीं खेल पाते हैं भारतीय क्रिकेटर ने बताया है कि वो नेट्स पर इन्हीं शॉट्स की प्रैक्टिस करते हैं और इसीलिए वो मैच के दौरान शॉट लगाने में कामयाब हो जाते हैं.

वहीं दूसरी ओर ख्वाजा पारंपरिक क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाते हैं ऐसे में उनके द्वारा स्कूप खेलने के दौरान चूक हो गई. बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट की ओर से उस्मान ख्वाजा ने ओपनिंग की लेकिन इस दौरान वो महज 28 रनों की ही पारी खेल पाए. इस खिलाड़ी ने 23 गेंदों में सिर्फ 2 ही चौके लगाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here