बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद सभी राजनैतिक दल पूरी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं. बिहार में चुनाव प्रचार जोरों पर है. दूसरे प्रदेशों से बड़े नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होने हैं.

बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने इंद्र कुमार सिंह चंदापुरी को उम्मीदवार बनाया है. चंदापुरी अपना नामांकन दाखिल करने के बाद लगातार चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. आज उन्होंने क्षेत्र के आनंदपुरी, राजापुल, उत्तरी मंदिरी, दुजरा समेत विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया.

चंदापुरी ने कहा कि ये चुनाव बांकीपुर को आजाद कराने का चुनाव है. इसमें एक तरफ राजकुमार हैं तो दूसरी तरफ गरीब का बेटा. उन्होंने कहा कि अब तक यहां की जनता को भ्रमित कर सिर्फ वोट लिया जाता रहा मगर यहां की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. इंद्रकुमार सिंह चंदापुरी ने कहा कि हमें सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है.

जाप मुखिया पप्पू यादव की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पप्पू यादव ने बाढ़ और लॉकडाउन के दौरान जनता के बीच रहकर सहयोग के जो काम किए हैं उसपर हर बिहारी को गर्व है. इस मौके पर बैजनाथ प्रसाद यादव, मुन्ना कुमार, दिव्य रंजन, धीरेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here