बिहार विधानसभा चुनाव के साथ एकमात्र लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की टेंशन उस समय बढ़ गई थी जब अजय प्रकाश पाठक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया था. पार्टी आलाकमान के आश्वासन के बाद आज जब उन्होंने अपना निर्णय वापस ले लिया तो कांग्रेस खेमें में खुशी की लहर दौड़ गई.

अजय प्रकाश पाठक कांग्रेस से टिकट पाने के दावेदारों की रेस में थे मगर ऐन मौके पर पार्टी ने प्रवेश कुमार मिश्रा को टिकट दे दिया. पार्टी के इस फैसले से नाराज अजय पाठक ने निर्दलीय पर्चा दाखिल करने का एलान कर दिया. आज सुबह से ही उनके आवास पर काफी गहमागहमी का माहौल था.

इसी बीच कांग्रेस उम्मीदवार प्रवेश कुमार मिश्रा उनके आवास पर पहुंच गए और उनसे आग्रह किया कि वो घर आए मेहमान की बात को न टालें और अपना फैसला बदल दें.

कांग्रेस हाईकमान ने भी अजय प्रकाश पाठक को ये भरोसा दिलाया कि उनके सम्मान और कद का पूरा ध्यान रखा जाएगा. काफी मान मनौव्वल के बाद अजय प्रकाश पाठक ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का अपना फैसला वापस ले लिया.

उन्होंने प्रवेश मिश्रा को समर्थन देने का फैसला किया. उनके इस फैसले से कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. अजय प्रकाश के फैसले का असर वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव पर पड़ेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here