बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बड़ा दांव चलते हुए अंतिम सभा से ये एलान किया कि उनका ये आखिरी चुनाव है, अंत भला तो सब भला. उनके इस बयान पर भी विपक्ष ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया तो जेडीयू की तरफ से सफाई दी जाने लगी.

नितीश कुमार के करीबियों का कहना है कि जब वो पूर्णिया से पटना लौटकर आए और उन्हें उनके बयान का वीडियो दिखाया गया तो उन्होंने कहा कि उनका कहने का मतलब था कि ये 2020 के चुनाव की आखिरी जनसभा है.

जेडीयू नेताओं ने कहा कि शायद उन्हें ये वाक्य बोलते समय ये अंदाजा नहीं था कि उनके बयान का अलग तरह से मतलब निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि नितीश कुमार के कहने का मतलब था कि इस बार के चुनाव की ये आखिरी जनसभा है.

बता दें कि नितीश कुमार ने पूर्णिया की रैली में एलान किया कि बिहार विधानसभा चुनाव मेरा आखिरी चुनाव है. उन्होंने लोगों से एनडीए उम्मीदवार को वोट देने की अपील की.उनकी इस भावुक अपील के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि क्या उन्हें बिहार की जनता आखिरी मौका देगी या नहीं. नितीश की इस अपील को चुनावी दांव के तौर पर भी देखा जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here