देश में अब ठंड ने दस्तक दे दी है. रात के तापमान में तेजी के साथ गिरावट हो रही है. उत्तर भारत के उंचाई वाले स्थानों पर बर्फ़बारी भी हो रही है. जिससे दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से चार डिग्री कम है.

पंजाब और हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर में उत्तर-पश्चिमी दिशा से ठंडी और शुष्क हवाएं चलेंगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि मंगलवार को दिल्ली का तापमान इतना कम था कि उसे शीतलहर की श्रेणी में रखा जा सकता था लेकिन बुधवार को ऐसा नहीं था.

मैदानी इलाकों में जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे होता है और लगातार दो दिन तक सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहता है तब भारत मौसम विज्ञान विभाग शीतलहर की घोषणा करता है.

हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और लद्दाख के उंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बर्फ़बारी दर्ज की गयी है. इसके अलावा हवा की रफ़्तार भी बढ़कर 15 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे भी अधिक हो सकती है. उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंड का असर बढ़ने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक पखवारे में प्रदेश में दिन व रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक रायलसीमा, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, दक्षिण आंतरिक कर्णाटक, केरल, तटीय कर्णाटक, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here