दीपावली का त्यौहार नजदीक है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस दिवाली देश की राजधानी दिल्ली में पटाखे जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. ये फैसला दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के मद्देनजर लिया गया है.

गुरूवार को सीएम केजरीवाल ने मुख्य स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक की और हालात का जाएजा लिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों और वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली में सात नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक पटाखे जलाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों से इस दिवाली पटाखे न जलाने और एकसाथ लक्ष्मी पूजन करने का आह्वाहन यिका है. केजरीवाल ने कहा कि दिवाली के दिन सभी लोग सात बजकर 39 मिनट पर एक साथ लक्ष्मी पूजन करें और कोरोना व प्रदूषण को भगाने का संकल्प लें.

डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली इस समय प्रदूषण और कोरोना से जंग कर रही है. हम सबके पूरे प्रयास हैं कि हम इन दोनों पर विजय पा लें. उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण की वजह से प्रदेश में कोरोना की स्थिती और भी खराब हो रही है. सीएम ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए हम ज्यादा टेस्टिंग पर जोर दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here