बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण की सीटों के लिए प्रचार का शोर आज थम गया है. सात नवंबर को तीसरे और अंतिम चरण का मतदान होगा और 10 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे आएंगे.

बिहार चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम नितीश कुमार ने बड़ा दांव खेलते हुए राजनीति से सन्यास लेने का एलान कर दिया. उन्होंने कहा कि ये मेरा आखिरी चुनाव है. अंत भला तो सब भला.

नितीश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी बात सच साबित हो गई. उन्होंने कहा कि मैं तो पहले से ही कह रहा हूं कि नितीश कुमार अब थक गए हैं, उनसे बिहार अब संभल नहीं रहा है. तेजस्वी ने कहा कि नितीश कुमार को भी इस जमीनी हकीकत का एहसास हो गया है इसीलिए उन्होंने सन्यास लेने की घोषणा कर दी.

बता दें कि नितीश कुमार ने पूर्णिया की रैली में एलान किया कि बिहार विधानसभा चुनाव मेरा आखिरी चुनाव है. उन्होंने लोगों से एनडीए उम्मीदवार को वोट देने की अपील की. उनकी इस भावुक अपील के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि क्या उन्हें बिहार की जनता आखिरी मौका देगी या नहीं. नितीश की इस अपील को चुनावी दांव के तौर पर भी देखा जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here