बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव में दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. अब तीसरे और अंतिम चरण के लिए सात नवंबर को वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है. पांच नवंबर की शाम पांच बजे से बिहार में चुनाव प्रचार का शोर पूरी तरह से थम जाएगा. अंतिम समय में सभी राजनैतिक दल पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव में राजद नेता तेजस्वी यादव ने दस लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा कर रखा है. इस वादे का असर है कि तेजस्वी की रैलियों में युवाओं की भीड़ देखी जा रही है. तेजस्वी के इस कदम से विपक्षी दल खासे परेशान दिखाई पड़ रहे हैं.

इसी झल्लाहट में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के मुखिया जीतन राम मांझी ने अजीबोगरीब बयान दे डाला है. दरभंगा में जनसभा को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि यूवा नौकरी न करें, नौकरी करना नीच काम होता है. जो लोग नौकरी देने की बात कर रहे हैं वो युवाओं को भटकाने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि युवा नौकरी करने के बजाए खुद का कारोबार करें, युवाओं को नौकरी का लालच देना गलत बात है, ऐसा करके उन्हें रास्ते से भटकाया जा रहा है.

जीनतराम मांझी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैने 13 साल नौकरी की, इसलिए मैं जानता हूं, ये बहुत पुरानी बात है, नौकरी की तरह नहीं भागना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम आपको वास्तविक रास्ते पर ले जाना चाहते हैं, युवाओं को खुद का कारोबार शुरू करने पर ध्यान देना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here