image credit-getty

इस करवा चौथ आप अपनी पत्नी को ये बेहतरीन गिफ्ट देकर उनके करवाचौथ को स्पेशल बना सकते हैं जो आपकी जेब पर भी ज्यादा असर नहीं डालेगा और पत्नी को भी आपका दिया गया गिफ्ट पसंद आएगा.

स्टोन वाली छलनीः

बाजार में 50 से लेकर 500 रुपये तक की छलनी मौजूद है. लेकिन इस बार स्टोन वाली छलनी महिलाओं को खूब भा रही है ग्राहकों की पसंद को ध्यान मे रखथते हुए दुकानदारों ने राजस्थान से स्टोन छलनी मंगवाई है.

घड़ीः

आज के इस दौर में घड़ी टाइम देखने के लिए कम हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ज्यादा प्रयोग में लाई जाने लगी है, ऐसे में मार्केट में कई ब्रिस्लेट स्टाइल की सुंदर घड़ियां मौजूद है. इन घड़ियों की कीमत भी बहुत अधिक नहीं होती, आप अपनी पत्नी को मैचिंग वाच भी गिफ्ट कर सकते हैं.

मेकअप किटः

महिलाओं के लिए मेकअप किट भी खुश कर देना वाला गिफ्ट है. वे संवरेंगी तो खुद को अच्छा महसूस करेंगी.

ज्वैलरीः

ज्वैलरी का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता ऐसे में जीवन संगिनी को कोई खूबसूरत सी आर्टिफिशियल ज्लैवलरी गिफ्ट कर सकते हैं.

कस्टम गिफ्टः

काफी मग, कुशन या फिर कैलेंडर पर आप कपल की तस्वीर या अपनी पसंद का कोई संदेश छपवाकर उसे करवाचौथ पर गिफ्ट कर सकते है.

परफ्यूमः

अगर आपके पास थोड़ा ज्यादा बजट है तो फिर आप रिच परफ्यूम बनें. सस्ते परफ्यूम अक्सर लोगों को पसंद नहीं आते. इससे सिरदर्द होने लगता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here