बिहार विधानसभा चुनाव 2022 में दो चरणों के मतदान हो चुके हैं. नेता एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. मंगलवार को एक तरफ जहां दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा था तो वहीं तीसरे चरण के लिए दल प्रचार में जुटे थे. एक चुनावी रैली के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान एक शख्स ने उनपर प्याज फेंका. हालांकि इस दौरान नीतीश ने अपना भाषण जारी रखा. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्याज फेंकने को गलत बताया है.

तेजस्वी ने इसे अलोकतांत्रिक बताया. कहा कि अभिव्यक्ति का ये तरीका स्वीकार्य नहीं हो सकता. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज चुनावी सभा में किसी ने आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की ओर प्याज फेंकी. यह पूर्णतः निंदनीय, अलोकतांत्रिक और अवांछनीय व्यवहार है. लोकतंत्र में प्रतिरोध की अभिव्यक्ति सिर्फ मतदान में होनी चाहिए और इसके अलावा कोई भी तरीका स्वीकार्य नहीं हो सकता.

मधुबनी में जब मुख्यमंत्री नीतीश नौकरियों पर बात कर रहे थे, तभी भीड़ से किसी ने उनपर प्याज फेंका. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खूब फेंको, फेंकते रहो. इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here