राजस्थान के जयपुर नगर निगम चुनाव में एक ओर जहां दिग्गज नेता अपना भाग्य आजमा रहे थे वहीं दूसरी ओर कुछ युवाओं ने भी अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत इसी चुनाव से कर डाली. इनमें से कुछ युवा जीतकर कामयाब भी हो गए तो कईयों ने हारकर राजनीति का सबक सीखा.

राजस्थान नगर निगम चुनाव में एक चेहरा जो चर्चा का विषय बना हुआ है वो है युवा पार्षद आसमा खान का. आसमा ने पहली बार चुनाव और पहली ही बार में उन्हें जीत हासिल हो गई. आसमा की उम्र महज 21 साल है. वे अब तक की सबसे युवा पार्षद हैं.

आसमा बीए फाइनल ईयर की छात्रा हैं और उन्होंने अपने घरवालों के कहने पर चुनाव लड़ा था. आसमा खान ने कहा है कि वो जरूरतमंदों की हर मुमकिन मदद करेंगी. मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली आसमा ने कहा कि वार्ड में कई दावेदार थे मगर उन्हें युवा और विधार्थी होने के नाते जीत मिली.

उन्होंने कहा कि युवा होने की वजह से ही कांग्रेस पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया. बता दें कि जयपुर हैरिटेज नगर निगम में कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ही स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. 100 सीटों वाले निगम में कांग्रेस को 47 तो बीजेपी को 42 सीटों पर जीत मिली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here