बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. बिहार में दो चरणों का मतदान हो चुका है, तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को वोट डाले जाएंगे. पांच नवंबर की शाम पांच बजे के बाद से चुनाव प्रचार का शोर पूरी तरह थम जाएगा.

चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सभी राजनैतिक दलों के नेता पूरी ताकत झोंके हुए हैं. आज राहुल गांधी ने बिहार के कई इलाकों में रैलियां थी. बिहार के अररिया जिले में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने ईवीएम को एमवीएम यानी कि मोदी वोटिंग मशीन बता डाला. अब उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ईवीएम ईवीएम नहीं बल्कि एमवीएम यानी मोदी वोटिंग मशीन है. उन्होंने कहा कि इस बार युवाओं में गुस्सा है, फिर चाहे ईवीएम हो या एमवीएम महागठबंधन जीतने जा रहा है.

राहुल गांधी ने कहा कि हमारा ये रिश्ता एक दिन का नहीं, बल्कि ज़िंदगी भर का होना चाहिए. वो जितनी नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं मैं उतना ही प्यार फैलाने की कोशिश करता हूँ. नफरत को नफरत से नहीं बल्कि प्यार से काटा जा सकता है.

उन्होंने कहा कि मैं आपको कहना चाहता हूँ कि महागठबंधन की सरकार बनेगी तो वह हर जाति, धर्म, गरीब, मजदूर और हर जिले की सरकार होगी. हम मिलकर इस प्रदेश को बदलने का काम करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here