हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान से बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है. तेजस्वी के 2021 में चुनाव वाले बयान पर पलटवार करते हुए मांझी ने कहा कि 2021 में बिहार में चुनाव तो होंगे मगर वो राजद और कांग्रेस के विधायकों की सीटों पर उपचुनाव की शक्ल में होंगे.

जीतनराम मांझी ने अपने ट्वीट में राजद और कांग्रेस को टैग करते हुए लिखा कि तेजस्वी यादव के 2021 में चुनाव होने की भविष्यवाणी से मैं पूरी तरह से सहमत हूं पर वो चुनाव नहीं उपचुनाव होगा. उन्होंने कहा कि जब जब राजद और कांग्रेस के कई विधायक हमारे साथ आएंगे तो उन सीटों पर चुनाव तो होंगे ना.

मांझी ने कहा कि 14 जनवरी तक इंतेजार कीजिए और देखिए किन किन सीटों पर उपचुनाव होंगे. मांझी के उपचुनाव वाले बयान पर जदयू नेता जय कुमार सिंह ने कहा कि मांझी जी की बात सौ प्रतिशत सही है. तेजस्वी यादव अपनी हार पचा नहीं पा रहे हैं. पार्टी में उनके खिलाफ विरोध बढ़ता जा रहा है.

बता दें कि तेजस्वी यादव ने राजद की समीक्षा बैठक के दौरान अपने विधायकों से कहा था कि तैयार रहिए 2021 में फिर से चुनाव हो सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here