Image credit: @samajwadiparty

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का 118वां जन्मदिवस समाजवादी पार्टी कार्यालय में किसान दिवस के रूप में मनाया गया. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चौधरी चरण सिंह को नमन करते हुए उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया. इस मौके पर उन्होंने भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

अखिलेश यादव ने कहा कि आज भाजपा के राज में देश के इतिहास में एक ऐसा किसान दिवस आया है, जब उत्सव के स्थान पर देश का किसान सड़कों पर संघर्ष करने पर मजबूर है. भाजपा किसानों का अपमान करना छोड़े क्योंकि देश का किसान भारत का मान है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का गांव-किसान से कभी कोई रिश्ता नहीं रहा. वह तो कारपोरेट की पोषक है. इन दिनों किसानों के आक्रोश को देखते हुए वह चौधरी साहब के प्रति दिखावटी सम्मान प्रदर्शित करते बड़े-बड़े सरकारी विज्ञापनों में स्मरण की निरर्थक एक्सरसाइज कर रही है.

उन्होंने कहा कि चौधरी साहब के प्रति यह पहली बार स्नेह उमड़ा है. चौधरी साहब की बड़ी फोटो लगाने का क्या अर्थ जबकि भाजपा का दिल ही बड़ा नहीं है. वैसे भी सरकार यह न समझे कि चौधरी साहब के नाम पर धूमधड़ाका करके किसानों की आवाज को वह दबा सकेगी या उनमें भ्रम फैला देगीं.

सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की बात सुनना नहीं चाहती है. वह किसानों को डराने धमकाने में लगी है. भाजपा का किसान विरोधी आचरण चौधरी साहब के प्रति कृतज्ञता नहीं कृतघ्नता ही प्रदर्शित करता है. चौधरी साहब के नाम पर किसान सम्मान जैसा आडम्बर चलने वाला नहीं है. भाजपा की विरोधाभासी नीतियों से कोई अब गुमराह करने की कोई साजिश सफल नहीं होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here