कोरोना वायरस का कहर देश और दुनिया में थमने का नाम नहीं ले रहा है. ये वायरस लगातार अपनी संरचना बदल रहा है जिसकी वजह से इसपर रिसर्च कर रहे वैज्ञानिकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अब कोरोना वायरस एक नया रूप सामने आया है जिससे पूरी दुनिया फिर परेशान हो गई है.

दुनिया के कई देशों ने फिर से उड़ानों को बंद कर दिया है. भारत में भी इस नए वायरस को लेकर विशेष सर्तकता बरती जा रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कोरोना के नए वायरस को लेकर लोकभवन में उच्चस्तरीय बैठक की और अधिकारियों को नए दिशानिर्देश दिए गए.

सीएम योगी ने कहा कि 25 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच नए वायरस से प्रभावित देशों से आए लोगों की अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर जांच की जाए. उन्होंने कोविड अस्पतालों की व्वस्थाओं को चुस्त दुरूस्त रखने के भी निर्देश दिए हैं.

सीएम ने कहा है कि चिकित्सक कोविड वार्ड में नियमित राउंड लें, अस्पतालों में दवाओं, मेडिकल उपकरण और आक्सीजन के पर्याप्त इंतेजाम रखे जाएं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रति मिलियन टेस्ट के आधार पर यूपी का देश में दूसरा स्थान है. उन्होंने इस टेस्टिंग को बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here