image credit-social media

केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए नए कानून का किसान लगातार विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं. उधर दूसरी ओर कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य कांग्रेस नेताओं को गुरुवार को पुलिस हिरासत में ले लिया गया. दरअसल कांग्रेसी नेता किसानों के समर्थन में मार्च निकालना चाहते थे जिसकी उनको अनुमति नहीं दी गई.

मार्च को निकालने की अनुमति ना मिलने के बाद भी प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेसी नेता राष्ट्रपति भवन की तरफ रवाना होने के लिए अड़े थे जिसके चलते पुलिस ने इन लोगों को हिरासत में ले लिया.

इस दौरान प्रियंका गांधी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मोदी सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है. मोदी सरकार दिल से किसानों की इज्जत नहीं करती. इसके साथ ही प्रियंका ने कहा कि जब कोई सरकार से सवाल करता है तो उसे देशद्रोही की संज्ञा दे दी जाती है.

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं गुलाब नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी के साथ राष्ट्रपति से मिलने के लिए पहुंचे थे और उनको ज्ञापन सौंप कर तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की थी.

उधर हजारों की संख्यास में किसान दिल्ली के सिंधू बार्डर पर बैठे हुए हैं. किसान केंद्र से तीनों कृषि कानून वापस लने की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं सरकार के द्वारा किसानों से कई बार कहा जा चुका है कि इस कानून से उनको ही लाभ होगा और विपक्ष के द्वारा इस मामले में राजनीति करने का भी आरोप लगाया जा चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here