
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला हरियाणा में हुए एक घोटाले के कारण तिहाड़ जेल में बंद हैं. तिहाड़ जेल के डीजी ने बताया कि वह 27 अक्टूबर की सुबह जेल से फर्लो पर बाहर आ जाएंगे.
कांग्रेस ने हरियाणा में सरकार के गठन के लिए भाजपा और जेेजेपी के हाथ मिलाने को लेकर शनिवार को तंज कसते हुए कहा कि जिस गठबंधन की सरकार की बुनियाद ही छल-कपट के आधार पर रखी गई हो, उससे आप क्या उम्मीदें कर सकते हैं. उस तरह से राज्य का भला नहीं हो सकता.
पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भोले हरियाणियों को जाट-और गैर जाट में बांटकर वोट बंटोरने व वोट लेकर विश्वासघात करने की असलियत है भाजपा सरकार.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया है. जेजीपी ने 10 सीटों पर विजय हासिल की है. ये पार्टी पहली बार चुनावी मैदान में थी. कांग्रेस ने तंज सकते हुए कहा कि जेजीपी भी भाजपा की बी पार्टी के रुप में काम करेगी.
उधर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जजपा नेता दुष्यंत चौटाला से मुलाकात कर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा और उपमुख्यमंत्री जेजीपी से होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को चंड़ीगढ़ में आयोजित एक बैठक में मनोहरक लाल खट्टर को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने की उम्मीद है. इसके बाद ही खट्टर राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.