कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. किसान नेताओं और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी अब तक इस मसले का कोई हल नहीं निकल पाया है. किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं जबकि सरकार ऐसा करने को तैयार नहीं है.

कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार को घेर रहे हैं. एनडीए की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल कृषि कानूनों को लेकर एनडीए से अलग हो चुकी है. जजपा भी सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की अपील कर चुकी है. किसान आंदोलन के समर्थन में आज जजपा नेता योगेश इमलोटा ने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया.

योगेश हरियाणा के दादरी से युवा हलकाध्यक्ष थे. उन्होंने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में देश का किसान दिल्ली बॉर्डर पर संघर्ष कर रहा है, मगर किसानों की मांगों को लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला न तो समर्थन दे रहे हैं और न ही इस मामले में कुछ भी बोल रहे हैं.

योगेश ने कहा कि वो जल्द ही अपने युवा साथियों को लेकर टिकरी बॉर्डर पर किसानों आंदोलन में शामिल होने पहुंचेंगे. बता दें कि बड़ी संख्या में किसान दिल्ली से सटी सीमाओं पर डटे हुए हैं. किसानों ने 27 दिसंबर को पीएम के मन की बात कार्यक्रम का विरोध करने के लिए थाली बजाने की अपील की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here