सीतापुर जिला कारागार में बंद सपा नेता आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा पर दर्ज सभी 34 मामलों में जमानत मिल जाने के बाद सोमवार को उनकी रिहाई होने की उम्मीद जाग गई है. लेकिन अभी तक सीतापुर जेल तक उनकी रिहाई का आदेश नहीं पहुंचा है. जिस कारण जमानत होने में देरी की सभी संभावना जताई जा रही है.

गौरतलब है कि आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा पर 34 आपराधिक मामले दर्ज हुए थे जिसके बाद से वो जेल में ही है. विगत 26 फरवरी 2020 को पति आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम खान के साथ उन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद ही इन तीनों लोगों को 27 फरवरी 2020 को सीतापुर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था. तब से ही तीनों लोग सीतापुर जेल में बंद है.

तजीन फातिमा पर 34 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से 32 मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल गई थी. शेष बचे दो मामलों में शुक्रवार को शत्रु संपत्ति और क्वालिटी बार केस में शुक्रवार को एमपी, एमएलए कोर्ट में जमानत को लेकर सुनवाई की गई.

उनके अधिवक्ताओं की ओर से उनकी उम्र और बीमारी का हवाला देकर कोर्ट से जमानत देने का अनुरोध किया गया. जिसे कोर्ट की ओर से स्वीकार करते हुए जमानत दे दी गई. रविवार देर शाम तक उनकी रिहाई को लेकर सीतापुर जेल तक कोई आदेश नहीं पहुंचा. कोर्ट का आदेश आने के बाद सोमवार को उनकी रिहाई संभव हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here