दुनियाभर में कोविड-19 महामारी का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है. इस बीच कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने की कवायद जारी है. वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर की आस लगाये लोगों के लिए एक झटका देने वाली खबर आई है. जॉनसन एंड जॉनसन ने अपनी कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को रोक दिया है.

ट्रायल में हिस्सा ले रहे एक शख्त में किसी तरह की बीमारी होने की वजह से जॉनसन एंड जॉनसन ने फिलहाल अपने वैक्सीन ट्रायल को रोक दिया है.

इसी महीने की शुरुआत में जॉनसन एंड जॉनसन अमेरिका में वैक्सीन बनाने वालों की शॉर्ट लिस्ट में शामिल हुआ है. जॉनसन एंड जॉनसन की एडी26-सीओवी2-एस वैक्सीन अमेरिका में चौथी ऐसी वैक्सीन है, जो क्लीनिकल ट्रायल के अंतिम चरण में है.

इससे पहले की रिपोर्ट में बताया गया था कि वैक्सीन ने प्रारंभिक अध्ययन में कोरोना वायरस के खिलाफ मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रया बनाई है. शोधकर्ताओं ने बताया था कि अब तक के परीक्षण परिणामों के आधार पर कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं थे.

जॉनसन एंड जॉनसन ने वैक्सीन के अंतिम चरण के परीक्षण की शुरुआत में कहा था कि इसके तहत अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, मैक्सिको और पेरू में 60 हजार लोगों पर वैक्सीन का परीक्षण किया जाएगा. इससे पहले एस्ट्रोजेनेका की वैक्सीन पर भी रोक लगी है. वैक्सीन बनाने की रेस में ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रोजेनेका की वैक्सीन सबसे आगे चल रही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here