भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को प्रदेश के दौरे के लिए ग्वालियर पहुंचे. इस बीच उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने प्रदेश के साथ गद्दारी की है, उन्हें केवल तिजोरी और कुर्सी की चिंता थी. कहा कि ग्वालियर-चंबल के विकास के लिए एक कदम भी उठाया, इसे गद्दारी ही कहते हैं.

सिंधिया ने कहा कि वह जब देखो पैसे की कमी चिल्लाते रहे और शिवराज सरकार ने 5 महीने में खजाना खोल दिया. शिवराज सरकार ने साबित कर दिया कि अगर इरादा हो तो विकास का रास्ता कोई नहीं रोक सकता है.

उन्होंने कहा कि 5 महीने में ही सरकार ने ग्वालियर चंबल के लिए और हर क्षेत्र के लिए पूरे प्रदेश के लिए विकास योजनाएं दी हैं. आगे उन्होंने बताया कि इस बार एक-एक मंडल का मेरा दौरा है. मुझे विश्वास है, पार्टी की एक सोच एक विचारधारा के साथ भाजपा विजय हासिल करेगी. यहां पर शिवराज जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. मैं समझता हूँ, ये उपचुनाव नहीं, बल्कि एक प्रादेशिक चुनाव है. कई राज्य ऐसे हैं जहां 40-50 सीटें होती हैं.

कहा कि मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर चुनाव हैं. मुझे विश्वास है कि हमें एकतरफा प्रचंड बहुमत मिलेगा. वहीं कमलनाथ के काफिले पर हमले को लेकर सिंधिया ने कहा कि प्रजातंत्र में किसी के भी काफिले पर हमला होना निंदनीय कार्य है. मैंने हमेशा स्पष्टवादी तरीके से अपनी बात रखी है. राजनीति में हम लोग आमने-सामने जरुर होते हैं और अपना-अपना पक्ष रखते हैं और ये अधिकार होता है, लेकिन राजनीति का भी एक स्तर होना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here