IMAGE CREDIT-GETTY

मध्यप्रदेश में होने वाले 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी सरगर्मी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है इसी बीच कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक ट्वीट कर सूबे की राजनीति में सरगर्मी बढ़ा दी है, हालांकि माना जा रहा है कि सिंधिया पर लगे रहे आरोपों के जवाब में उन्होंने ये ट्वीट शेयर किया है.

इसके पहले भी सिंधिया ने एक पोस्ट लिखा था जिसमें एक केवल ‘T’ लिखा हुआ था कुछ देर बाद ही इस पोस्ट को हटा लिया गया था इसके बाद फिर एक ट्वीट किया गया जिसके बाद उपचुनाव को लेकर चल रही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है.

गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय ग्वालियर और चंबल में ताबड़तोड़ भूमि पूजन और शिलान्यास कर रहे है, सिंधिया ने बीते शनिवार को एक ट्वीट किया जिसमें ‘T’ लिखा हुआ था कुछ देर बाद ही ट्वीट को हटा लिया गया था.

इसके बाद सिंधिया ने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि हम जमीनी कार्यकर्ता है और अपनी धरती माँ से जुड़कर कार्य करने वालों में से हैं. हमें अपनी माटी, अपनी जनता के उज्ज्वल भविष्य की चिंता है, और यदि उसके लिए हमें कुर्सी भी त्याग करनी पड़े तो हम पीछे नहीं हटते.

इस ट्वीट को लेकर माना जा रहा है कि सिंधिया ने ट्वीट के माध्यम से कांग्रेस के उन सवालों का जवाब दिया है जिसमें कांग्रेसी जन उन पर आरोप लगाते रहते हैं कि पद और पैसे के लालच में सिंधिया व उनके समर्थित विधायकों ने पार्टी को छोड़ा था. पूर्व सीएम कमलनाथ भी इसको लेकर कई बार सिंधिया की नैतिकता पर सवाल उठा चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here