समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के नवनिर्वाचित प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ऑनलाइन कंपनियों को बढ़ावा देकर खुदरा और छोटे व्यापारियों को खत्म कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार अभी भी न चेती तो बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया जाएगा.

अभिमन्यु गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा कि नोटबन्दी, जीएसटी, लौकडाउन की वजह से पहले ही व्यापारी बहुत बर्बाद हुआ है और लॉकडाउन में तो अपनी संपत्ति, दुकान, घर के जेवर आदि बेचने के लिए मजबूर हुआ फिर भी आपकी सरकार ने कोई सीधी मदद नहीं की और अब ऑनलाइन सेल पर आपकी चुप्पी व्यापारी समाज के साथ क्रूरता है.

उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज पर सबसे बड़ा संकट आज खड़ा है. व्यापारी ने नोटबन्दी, जीएसटी, लॉकडाउन, अपराध, भ्रष्टाचार, इंस्पेक्टर राज की वजह से अपना आत्मविश्वास खोया है और अब ऑनलाइन सेल का प्रहार खुदरा व्यापारी कैसे झेल पाएगा.

आज सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कैंट कार्यालय में हुई बैठक में कहा की 18 सितम्बर से बड़ी कंपनी की ऑनलाइन सेल का विरोध किया जाएगा क्योंकि खुदरा व्यापारियों के लिए यह सेल इस हालत में काल बनेगी.

पत्र के माध्यम से मांग की गई कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार तत्काल ऑनलाइन ट्रेडिंग पर ड्यूटी लगाकर खुदरा व्यापारियों को संरक्षण देने का काम करे. इस मुद्दे पर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की चुप्पी को अभिमन्यु गुप्ता ने समाज के साथ अपराध बताया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here