मध्य प्रदेश में उपचुनाव के मद्देनजर नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के एक बयान को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब माँगा है. जवाब देने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है. उन्होंने अपने बयान में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के लिए चुन्नू-मुन्नू शब्द का इस्तेमाल किया था.

अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए चुन्नू-मुन्नू बताया था.

विजयवर्गीय ने सांवेर में सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कमलनाथ और दिग्विजय, ये दोनों चुन्नू-मुन्नू हैं. जब राज्य में विधानसभा चुनाव हो रहे थे, तो इनकी सभाओं में कहीं 50 तो कहीं 100 लोगों की भीड़ होती थी. कहा कि दोनों कांग्रेस नेताओं ने एक पूर्व राजघराने में पैदा हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे खानदानी आदमी को अपना वचन पत्र थमा दिया. सिंधिया चुन्नू-मुन्नू की बातों में आ गए.

वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ को चुनाव आयोग ने ‘आइटम’ वाली टिप्पणी पर चेतावनी दी है. कहा है कि अचार सहिंता की अवधि में इस तरह के शब्द इस्तेमाल न करें. जबकि कांग्रेस नेता सज्जन सिंह को आदर्श अचार सहिंता के उल्लंघन में नोटिस जारी हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here