मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिसके लिए चुनाव प्रचार जारी है. इस बीच पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद सिंह का विवादित बयान सामने आया है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कोरोना को लेकर भी अजीबोगरीब बयान देते नजर आ रहे हैं.

गोविंद सिंह ग्वालियर विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. जब वह बोल रहे थे तो सुनील शर्मा सैनेटाइजर से हाथ साफ़ कर रहे थे, फिर क्या था, नेताजी का विषय बदला और बोले हम तो कानून को तोड़ने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि हमारे गांव में जब ज्वार बाजरा बोते थे तब बीज उल्लाते थे. फिर हल से जुताई करते, फिर गुर्र करते थे. इससे फसल अच्छी होती. हल के समय बैलों के मुंह पर मुशीका लगाते थे, ताकि वो फसल को न खा जाएं. वैसा मुशीका मोदी ने सबके मुंह पर लगवा दिया है.

कहा कि मैंने तो आज तक नहीं लगाया, जो मोदी करेगा ठीक उल्टा चलेंगे हम. मोदी बहुत नौटंकीबाज है. सैनेटाइजर में 70 प्रतिशत शराब है. दिनभर सैनेटाइजर से हाथ धो रहे हो तो इसकी जगह एक पैग लगा लो, कोरोना भाग जाएगा हमेशा के लिए.

आगे ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बोले कि कांग्रेस में थे तो रुतबा दिखाते थे. महल में आओ, सलाम ठोको, दो-दो घंटे नहीं मिलेंगे. अब मोदी ने उनको हुड़कचुल्लू बना दिया है. थाली बजा रहे हैं. यहां मान, सम्मान, पद, प्रतिष्ठा, मंत्री संतरी सब था. कांग्रेस में गुर्रा रहे थे, वहां थाली बजा रहे हैं. पूर्व मंत्री के बयान का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here