बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत अपने चरम पर पहुंच गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना किसी का नाम लिए बड़ा बयान दिया है. जिस पर विपक्ष नेता तेजस्वी यादव की तीखी प्रतिक्रिया आई है. नीतीश कुमार ने कहा कि 8-8, 9-9 बच्चे पैदा करने वाले बिहार का विकास करने चले हैं.

आगे कहा कि बेटे की चाह में कई बेटियां हो गयीं. मतलब बेटियों पर भरोसा नहीं है. ऐसे लोग क्या बिहार का भला करेंगे. इस पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार शारीरिक-मानसिक रूप से थक चुके हैं.

तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आदरणीय नीतीश जी मेरे बारे में कुछ भी अपशब्द कहे वो मेरे लिए आशीर्वचन है. नीतीश जी शारीरिक-मानसिक रूप से थक चुके हैं इसलिए वो जो मन करे कुछ भी बोले. मैं उनकी हार बात को आशीर्वाद के रूप में ले रहा हूं.

तेजस्वी ने आगे कहा कि इस बार बिहार ने ठान लिया है कि रोटी रोजगार और विकास के मुद्दों पर ही चुनाव होगा. वहीं सत्ता पक्ष तेजस्वी के बाबू साहब वाले बयान को लेकर घेर रही है. इस पर राज्यसभा सांसद मनोज झा का कहना है कि जदयू और भाजपा चुनावी हार से पूरी तरह बौखलाहट में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here