केंद्र सरकार और राज्य सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद लोगों में कोरोना टीकाकरण को लेकर भ्रांतियां है. जिसकी वजह से लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं. टीकाकरण के लिए जागरूक करने पहुंच रही टीम को देख कर ही लोग घर के बाहर ताला लगा रहे हैं. स्वास्थ्य टीमें ग्रामीणों को घंटों समझाने का प्रयास कर रही हैं. इस सब के बीच कुछ गांवों से अच्छी ख़बरें भी आ रही हैं. जहां लोग खुद से वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं.

कन्नौज के एक गांव में शुक्रवार को रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ है. सुबह से शुरू हुआ टीकाकरण देर शाम तक चलता रहा. देर शाम 8 बजकर 30 मिनट तक टीकाकरण हुआ.

कन्नौज के ब्लॉक तालग्राम में ग्रामसभा सलेमपुर में सुबह 9 बजे से टीकाकरण का अभियान शुरू हुआ. धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ी और लाइन लगानी पड़ी. देर शाम तक हुए टीकाकरण में 600 लोगों ने टीका लगवाया, जोकि जिले में एक रिकॉर्ड.

इससे पहले कन्नौज के ग्राम वीरपुर में लोगों के टीका न लगवाने पर बिजली काट देने का मामला सामने आया था. जब एसडीएम के समझाने पर भी ग्रामीण टीका लगवाने के लिए तैयार नहीं हुए तो एसडीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आदेश देकर गांव की बिजली कटवा दी थी. हालांकि बाद में बताया गया कि गांव की बिजली बकायेदारी को लेकर काटी गयी थी. जबकि जेई का कहना है कि लोकल फाल्ट की वजह से बिजली गुल हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here